केन्फॉउंट एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने अमृत महोत्सव के तहत निकाली जागरुकता रैली।

in #mahrajganj2 years ago

महराजगंज। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शनिवार को केन्फाउन्ट एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ, कोल्हूई के बच्चों द्वारा निकाली गई रैली में विद्यालय प्रांगण से निकल कर परसौना इंटर कालेज होते हुए पुन: विद्यालय आकर समाप्त हुआ। इस दौरान बच्चों द्वारा झांकियों का भी आयोजन किया गया। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद आदि वीरों की भूमिका में बच्चे नजर आए। वहीं बच्चे बच्चियों द्वारा भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, सरोजनी नायडू आदि का रूप धारण किये जो क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र मिशाल बन गया। बच्चों ने वंदे मातरम, भारत माता की जयकारे आदि जयकारे भी लगाए। सैकड़ों बच्चों द्वारा निकाली गई इस झांकी से कोल्हूई कस्बे के हर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में कोल्हूई पुलिस विद्यालय के बच्चों की झांकिया देख तिरंगा लेकर शामिल हो गए। जिससे बच्चे और ज्यादा उत्साहित हो गए।
विद्यालय के प्रबंधक अजय रामचन्द्रन ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है। हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है।
जबकि प्रधानाचार्य श्रीमती पी0एन0 प्रिया ने कहा कि हर घर तिरंगा भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एक अभियान है। यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया गया है। यह अभियान हर भारतीय से 15 अगस्त को अपने घरों में राष्ट्रीय झंडा फहराने की अपेक्षा करता है। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक ध्वजारोहण का अनुरोध भी किए l
इस दौरान कोल्हूई थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, एसआई- संदीप यादव, गंगाराम यादव, संदीप वर्मा, कांस्टेबल- विशाल सिंह, मनीष सिंह, संजू सिंह, अभिषेक यादव, विनय मौर्य, आशुतोष सिंह वही विद्यालय शिक्षक शिखा जयसवाल, बृजमोहन,मानस उपाध्याय, श्वेत निशा, आसिफ, वली उल्लाह ,सर्वेश ,वर्तिका, प्रीति अंजलि, रुचि ,दरक्षा, मीनाक्षी, मयूरी, सबा,अजय एवं अरविंद आदि सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद दिखी।
इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद दिखे जबकि पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख/अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत संघ बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खा, सी न्यूज भारत ब्यूरो चीफ अंगद शर्मा,क्षेत्र पंचायत सद्स्य राममिलन जायसवाल सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं झांकी निकालने वाले बच्चों ममता प्रजापति, वैष्णवी, छवि ,राहुल, अलीशा, अखलाक, चंद्रेश, प्रांजल, स्मिता, अभिजीत रौनियार, स्रयश पांडे,पल्लवी, आर्या, उमे हबीबा, दीपेंद्र ,सृष्टि रौनियार, मानवी, काव्या ,ममता मौजूद रहे।

Screenshot_2022_0813_193558.jpg