धूम धाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

in #mahotsaw2 years ago

सिद्धार्थनगर : कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भारतभारी में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय के सभी बच्चों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अध्यापकों ने नगर पंचायत भारतभारी में रैली निकाली। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी बच्चों एवं अध्यापकों ने देशभक्ति नारे लगाए। प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सभी अध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यालय के बच्चों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारा देश आजादी का 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसीलिए आज विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया कि बच्चे व उनके अभिभावक इसके महत्व से परिचित हो सकें। बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया। इसी दौरान मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी धनराशि के हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव भी दिखाया गया। आशुतोष पाण्डेय, अब्दुल कयूम, मनोज कुमार,फूलमती, रीना, कपिल पाण्डेय, उबैदुल्लाह आदि मौजूद रहे।