बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि कर रही महोली की जनता

in #maholi2 years ago

गौरव मिश्रा
महोली सीतापुर। भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से महोली के लोग परेशान हैं। विभाग की लापरवाही से लोग परेशान हैं। किसानों को फसलों की सिंचाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।पिछले करीब 2 सप्ताह से महोली व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। दिन रात हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। विभाग की लापरवाही के कारण न दिन में चैन मिलता है और न रात में नींद ही मिल पा रही है। बिजली की समस्या से नगर के दुकानदार और व्यापारी भी परेशान है। व्यापारियों का कहना है कि दिन में 4 से 5 घंटे बिजली ही मिल पा रही है। ऐसा ही हाल रात में भी रहता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की हालत और खराब है। वहां 24 घंटे में मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। खेतों में खड़ी गन्ना उड़द मूंगफली आदि फसलें तेज गर्मी में झुलस रही हैं। बिजली न आने से सरकारी और निजी नलकूपों से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान सुरेश वर्मा का कहना है कि उनकी 3 बीघा गन्ने की फसल सिंचाई न होने के कारण सूख गई है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। फरीदपुर के किसान सर्वेश कहते हैं किखेतों की सिंचाई का एकमात्र जरिया सरकारी नलकूप है लेकिन बिजली ना आने के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कस्बे के व्यापारी विशाल गुप्ता कहते हैं कि बिजली कटौती के कारण दुकानदारी प्रभावित होती है बिजली आपूर्ति काफी कम होने से इनवर्टर भी बैठ जाता है। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के स्वामी अंशुल मेहरोत्रा कहते हैं कि चलते एक तो वैसे ही जनमानस परेशान है, दूसरे बिजली ना आने से ग्राहक दुकान तक आने में कतराने लगा है जिसके कारण दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है।

Sort:  

Please sir like my news🙏🙏🙏

Please support me 🙏

Please support me 🙏