महोबा-मॉक ड्रिल अभ्यास में छोड़े गए आंसू गैस के धुएं से पूरी कालौनी 4 सौ परिवारों आये चपेट में

in #mahoba2 years ago

IMG_20220426_111534.jpgमहोबा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल अभ्यास के साथ मॉक ड्रिल करना पुलिस और प्रशासन के लिये उस समय बबाले जान बन गया जब अचानक अश्रु गैस की चपेट में नजदीक बनी कांशीराम कालौनी आ गई। अश्रु गैस का असर इतना भयानक था कि काशीराम कालौनी के तकरीबन 4 सौ परिवार के लोगों का खांस खाँस कर दम घुटने लगा और उनकी आंखों में जलन होने लगी। मामले की नज़ाकत को देखते हुये डीएम ने डॉक्टरों की टीम सहित दो एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड टीम को कांशीराम कालौनी में भेजा। जहां कालौनी की इमारत व पेड़ों में जल का छिड़काव किया गया। इस तरह का बिना किसी सुरक्षा प्रबन्धों के मॉक ड्रिल करना प्रशासन की बड़ी लापरवाही दर्शाता है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा क्राईम कन्ट्रोल किये जाने के निर्देशों के बाद महोबा पुलिस प्रशासन आज पूरे दिन हरकत में रहा । जिले के सभी थानाध्यक्षों और प्रमुख पुलिस कर्मियों को मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में शाम को डीएम व एसपी के सामने बलवा का मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया। पुलिस कर्मियों को बलवाइयों को रोकने के गुर सिखाए जा रहे थे ताकि पुलिस चुस्त दुरुस्त व हर हालात से निपटने के लिए तैयार हो सके। इसी दौरान पथराव और उपद्रव को रोकाने के लिये ही आंसू गैस के गोले का प्रयोग भी किया गया। मॉक ड्रिल के बाद सभी अधिकारी पुलिस लाइन से चले गए मगर अश्रु गैस के धुएं ने नजदीक बसी कांशीराम कालौनी में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। लोग अंजनी गैस रिसाव के डर से परेशान हो गए। कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले युवा,बच्चे महिलाएं, बुजुर्ग सभी खांसने लगे और आंखों में जलन की परेशानी बढ़ गई। गैस का धुआं इतना भयंकर था कि काशीराम कालौनी में रह रहे लोग इसके संक्रमण का शिकार हो गये । कालौनी में बड़ी संख्या में लोग खाँसने लगे और उनकी आँख, नाक और मुँह में जलन होने लगी । कालौनी के लोग पुलिस प्रशासन के मॉक ड्रिल से बिल्कुल अनभिज्ञ थे इसकी सूचना जब लोगों ने प्रशासन को दी तो प्रशासन सकते में आ गया । डीएम ने डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस को भेज लोगों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए है। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची जहां कांशी राम कॉलोनी की इमारत ,पेड़ों और रास्तों पर पानी का छिड़काव किया है। यही नहीं शिव सिटी रामप्रवेश राय द्वारा माइक से लोगों को आंसू गैस के धुएं से बचाव के तरीके बताए गए। उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार बताते हैं कि पुलिस लाइन में चल रहे मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान छोड़े गए आंसू गैस के गोले की तुम्हें के कारण काशीराम कॉलोनी में रहने वाले तकरीबन 400 परिवार इसकी जद में आ गए इससे यह सभी खांसने लगे और उनकी आंखों में जलन होने लगी। उनका कहना है कि बरहाल इस से कोई गंभीर बीमार नहीं हुआ है फिर भी एहतियातन स्वास्थ विभाग की टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद रही है और फायर बिग्रेड टीम द्वारा जल का छिड़काव किया जा रहा है।

IMG_20220426_111546.jpg