महोबा डीएम ने प्राचीन कल्प वृक्ष की पूजा अर्चना दिए निर्देश 10 लाख तक का प्रस्ताव करे तैयार

in #mahoba2 years ago

महोबा - डीएम मनोज कुमार ने कबरई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सिचौरा में प्राचीन कल्प वृक्ष की पूजा अर्चना की तथा पास के तालाब का निरीक्षण किया।
इस मौके पर डीएम ने एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग को निर्देश दिए कि 10 लाख तक का प्रस्तावIMG-20220425-WA0032.jpg तैयार कराएं ताकि कल्प वृक्ष और तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा सके।उन्होंने सिचौरा ग्राम प्रधान विजय कुमार निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी की सीजन चल रही है तालाब की खुदाई करायी जाए ताकि वर्षा के दौरान तालाब में जल संग्रहित हो सके।उन्होंने लेखपाल प्रेम नारायण को निर्देश दिए कि तालाब की पैमाइश करायी जाए तथा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने का कार्य किया जाए।एडीएम नमामि गंगे से कहा कि घाटों की मरम्मत तथा तालाब को भरवाने का कार्य किया जाए ताकि इस प्राचीन जगह को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके।उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि ग्राम पंचायत लेवल पर 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाए जो कल्प वृक्ष और तालाब के सौंदर्यीकरण आदि का रखरखाव करेगी।साथ ही चंदा आदि का हिसाब रखेगी।
इस दौरान ग्राम सिचौरा के गौसेवक व समाजसेवी जगभान सिंह सेंगर, पत्रकार दुर्गेश सिंह सेंगर, सूचना सहायक इबादत हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।