पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा किया गया साइबर जागरुकता कार्यक्रम

in #mahoba2 years ago

IMG-20220425-WA0022.jpgमहोबा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार साइबर जागरुकता के अन्तर्गत साईबर अपराध के संबंध में आमजन मानस को जागरुक किये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर आज क्षेत्राधिकारी चरखारी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली चरखारी पुलिस टीम के सहयोग से स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया चरखारी में जाकर साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा जागरुक करते हुये बताया गया कि वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है, उसकी जॉब, शिक्षा और वित्तीय लेन-देन मोबाइल व कंप्यूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़े हुए हैं, आए दिन साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं,अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित ही इससे बचा जा सकता है । इसी क्रम में जागरुक करते हुये बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें, अनजान नंबरों से आई कॉल व ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार ना करें, अपना डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन, नेट बैंकिंग का पासवर्ड शेयर ना करें, इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मजबूत व सिक्योर बनानें, सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करने की
अपील की गयी व साइबर अपराधों से संबंधित किसी भी क्राइम पर साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 नंबर पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की अपील की गयी ।IMG-20220425-WA0023.jpgIMG-20220425-WA0021.jpg