महोबा-डीएम ने कल्पवृक्ष को संरक्षित करने व तालाब के सुंदरीकरण कराने के दिए निर्देश

in #mahoba2 years ago

महोबा जिले के सबसे प्राचीन धरोहरों में शुमार कल्पवृक्ष के संरक्षण की दिशा में काम तेज हो गए हैं। डीएम ने गांव पहुंचकर कल्प वृक्ष के दर्शन करने के साथ पूजा अर्चना करते हुए अधिकारियों को कल्पवृक्ष को संरक्षित करने सहित तालाब के सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए।
IMG-20220425-WA0031.jpg
सिचौरा गांव में लगभग 1500 साल पुराना कल्पवृक्ष का जुड़वां वृक्ष आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह दुलर्भ वृक्ष विशेष फलदायक माना जाता है। लंबे समय से इस धरोहर को बचाने की मांग की जा रही है। सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार गांव पहुंचे और कल्पवृक्ष के पास स्थित तालाब का निरीक्षण करते हुए तालाब की गहराई बढ़ाने के लिए खुदाई करने और बोर से पानी भरने के निर्देश दिए। कहा कि परिक्रमा मार्ग में लाइट लगवाने की व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही दुलर्भ वृक्ष को संरक्षित करने की दिशा में काम किए जाएंगे, ताकि इस धरोहर को बचाया जा सके।ट्रस्ट का होगा गठन जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत महोत्सव में इस प्राचीन धरोहर को बचाने की मुहिम शुरू हो जाएगी। वीरांगना य महापुरुष के नाम से ट्रस्ट का गठन किया जाए, जिसमें बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाए। यह ट्रस्ट प्राचीन धरोहर को बचाने की दिशा में लगातार काम करेगी। कहा कि संपर्क मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा जिससे यहां भक्तों की संख्या में इजाफा हो सके और दूर दराज से आने वाले लोगों को इस धरोहर के बारे में जानकारी हासिल हो सके। ग्राम प्रधान साधना सिंह के पति विजय सिंह, लेखपाल, प्रेमनारायण,समाजसेवी जगभान सिंह सेंगर सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।