आयुक्त चित्रकूट धाम का महोबा के ग्रामो में रात्रि विश्राम कर हुए ग्रामीणों से रूबरू

in #mahoba2 years ago

कौशलेन्द्र राठौर
IMG-20220526-WA0039.jpgMahoba u p - माननीय आयुक्त महोदय चित्रकूट धाम मंडल बांदा एवं जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरी चरण सिंह एवं साथ में उप जिलाधिकारी महोदय कुलपहाड़ पीयूष जायसवाल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मुढारी के नवनिर्मित क्रीड़ा स्थल में आज ग्राम प्रधान गण से संवाद एवं सम्मान का कार्यक्रम मंच के माध्यम से खुली बैठक कर रखा गया। इस मौके पर सर्वप्रथम खेल के मैदान में आयुक्त महोदय व जिलाधिकारी महोदय ने पीपल के छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया एवं क्रीड़ा स्थल में लगे सभी योग के उपकरणों आदि का बच्चों के द्वारा परीक्षण करवा कर जाँच की इसके उपरांत पंचायती राज विभाग महोबा को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मॉडल बूथ बनवाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने जैसे आदि कार्यों में किये गए उत्कृष्ट योगदान हेतु जैतपुर ब्लॉक के 63 ग्राम प्रधानों जिसमें से विशेष रूप से मुढारी प्रधान पूरन लाल रैकवार,सतारी प्रधान संदीप कुमार, मंगरोल कला प्रधान अभिषेक कुमार, मगरिया प्रधान जितेंद्र सिंह,लेवा प्रधान रामरति, अकौना प्रधान उमा देवी सहित सचिव, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान सहायक व पंचायत सहायक आदि सभी के योगदान की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र सम्मान पूर्वक भेंट कर सभी को उत्साहित किया और कहा कि जैतपुर ब्लाक के सभी पंचायतों में शिक्षा, स्वास्थ्य , सड़क ,पानी, बिजली, राशन एवं समाज कल्याण संबंधी पेंशन आदि जैसी सभी सुविधाओं से लाभ दिला कर जिला एवं प्रदेश में प्रथम नंबर का नाम जैतपुर ब्लॉक को दिलवाने का काम तेजी से करें एवं कार्यों के प्रति जिम्मेदारी निभाए इसके उपरांत मुढारी पंचायत की प्रमुख समस्याओं को आयुक्त महोदय ने जानना चाहा तो मुख्य समस्या पानी व सड़क की बताई गई जिसके लिए लोग बड़ी ही उम्मीद से समस्या से अवगत कराने के लिए टूट पड़े और आपबीती बताने लगे ताकि उन्हें लाभ से वंचित ना होना पड़े यहाँ तक की पानी एवं सड़क के संबंध में ग्राम वासियों ने प्रार्थना पत्र भी आयुक्त महोदय को सौपे ताकि जल्द से जल्द समस्या से निजात पाई जा सकें।