एक ऐसा पंचायत भवन है जो मनोहारी आकर्षण रूप में दिखता है।

in #mahmudabad2 years ago

title (2).jpg

एक ऐसा पंचायत भवन है जो मनोहारी आकर्षण रूप में दिखता है।

Screenshot_20221003-173053.png

महमूदाबाद, सीतापुर।
संवाददाता सुरेंद्र कुमार वर्मा

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद की ब्लॉक महमूदाबाद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर के गांव मारखापुर में पंचायत भवन की सुंदरता को देखने के लिए आसपास के कई जिलों के लोग यहां आते हैं, इस पंचायत भवन की सुंदरता को देखकर जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक उच्च अधिकारी इसकी सराहना भी करते सुने गये हैं, आपको बताते चलें की इस पंचायत भवन में लगे कंप्यूटर सिस्टम, सीसी टीवी कैमरा, प्रधान कार्यालय में लगी एल सी डी मीटिंग हॉल में लगी AC हवादार पंखे साउंड माइक जैसे उपकरणों को देखकर मन बहुत प्रसन्न हो जाता है,

Screenshot_20221003-173003.png

इन सभी सिस्टमों को चलाने के लिए बिजली कनेक्शन की बहुत शख्त जरूरत है, जब ग्राम पंचायत प्रधान के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार वर्मा से विद्युत कनेक्शन के बारे में बात की गई तो ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी के द्वारा सर्वे किया जा चुका है, मगर अभी तक ना तो विद्युत पोल ही विभाग के द्वारा लगाये गये हैं, और ना ही मुझे सही जानकारी दी जा रही है, इस प्रकरण पर मीडिया टीम के सदस्य ने जब विद्युत विभाग के जेई से जानकारी किया तो जेई के द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वे कर स्टीमेट बनाकर आगे भेज दिया गया है जैसे इसका एस्टीमेट जारी होगा अग्रिम कार्य प्रचलित/ शुरू कर दिया जायेगा।