पानी टंकी बनाने में मानक विहीन कार्य होने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप ।

in #mahmudabad2 years ago

title (3).jpg

पानी टंकी बनाने में मानक विहीन कार्य होने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

महमूदाबाद , सीतापुर ।

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के खंड विकास पहला की ग्राम पंचायत सदरावां में पानी टंकी का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें सदरावां के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मानक विहीन कार्य कराने का आरोप लगाया है। जिसमें ग्रामीण रोहित ने बताया कि बाउंड्री जो बन रही है उसमें पीला ईटा का उपयोग कर व 10 एक का मसाला लगाकर की जा रही बोरिंग से निकलने वाली बालू से दीवारो का निर्माण कराया जा रहा है।और जो लिंटर ढाले गए है उनमें एक भी सरिया का इस्तेमाल नही किया गया है। तथा उत्तम ने बताया कि कोई भी पिलर नही बनाये गए है । सिर्फ लिंटर डालकर दीवारों को खड़ा कर दिया गया। और वहीं मौजूद ग्रामीणों ने चल रहे कार्य के ठेकेदार पर मानक विहीन कार्य कराने के कई अन्य गंभीर आरोप लगाए है। जिस पर ठेकेदार अश्वनी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कोई कार्य नही कराया जा रहा है। और लेबरों द्वारा कि गई गलती से कुछ कार्य गड़बड़ हो गए है । जिन्हे शीघ्र ही सही करा दिया जायेगा। और कार्य अभी चल रहा है।