लोग अपने दुख में दुखी नहीं है दूसरे के सुख को देखकर दुखी है

in #mahmudabad2 years ago

IMG-20220623-WA0111~2.jpg

महमूदाबाद सीतापुर,

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद की ग्राम पंचायत नाथूपुर में एक यह कहावत आज के समय में बिलकुल सच साबित हो रही है, एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है,
जहाँ पर पूर्व में दलित गरीब मजदूरी करने वाले लोगों के पास न सर छुपाने की और ना ही ढंग से भर पेट भोजन की व्यवस्था थी,लेकिन जब से केन्द्र सरकार के द्वारा मनरेगा योजना लागू की गई तब से दलित गरीब असहाय मजदूरी पेशा करने वाले लोगों को राहत की सांस मिली है, सरकार की यह पहल आज के समय में बहुत कारगर साबित हो रही है,
![IMG-20220623-WA0112.jpg](

आपको बताते चलें कि जनपद सीतापुर की ब्लॉक महमूदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाथूपुर में जबसे अविनाश वर्मा ने रोजगार सेवक का पदभार संभाला है, तबसे लेकर आज तक गाँव के दलितों, गरीबों, व मजदूरी करने वाले लोगों के घरों में सुख शांति देखी जा सकती है, ऐसा सूत्रों का कहना है, इसका कारण यह है कि अविनाश वर्मा की सोच है,
कि केन्द्र सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा लायी गयी सभी योजनाओं को अपनी ग्राम पंचायत में सुचारू रूप से संचालित करना,और साथ इसके ग्राम पंचायत के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देते हुए सभी का सहयोग करते रहना, यह सबसे पहली प्राथमिकता है रोजगार सेवक अविनाश वर्मा की, अविनाश वर्मा ने अपनी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत जब से कार्य शुरू किया है, तब से मजदूरी करने वाले लोगों के दिन बदल गये हैं, जब से सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को रोजगार सेवक अविनाश वर्मा के द्वारा अपनी ग्राम पंचायत नाथूपुर में क्रियान्वयन किया है, अगर देखा जाये तो तबसे गाँव में बड़े स्तर पर खेती करने वालों की हालत खराब हो गयी है, कारण समय से मजदूर ना मिलना, इसी कारण से गाँव के कुछ चुनिंदा लोग रोजगार सेवक अविनाश वर्मा से नाराज रहने लगे हैं, एक ऐसा ही मामला सामने आया है, कि रजनीश वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा निवासी ग्राम पंचायत नाथूपुर थाना - ब्लाक- तहसील- महमूदाबाद जनपद सीतापुर का है, रजनीश वर्मा के द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत नाथूपुर में सरकारी योजनाओं में कराये गये कार्यों का जन सूचना अधिकार (2005) के अंतर्गत सूचना मांगी थी,
IMG-20220623-WA0110~2.jpg

जिसके एवज में सूचना की कापी देने हेतु सरकारी कोष में उचित धनराशि जमा करने के लिए सूचनाधिकारी के द्वारा एक पत्र रजनीश वर्मा को भेजा था,रजनीश वर्मा के द्वारा वह धनराशि सरकारीY कोष में नहीं जमा की गयी, तो सूचनाधिकारी के द्वारा सूचना नहीं दी गयी,इसी से बौखलाये रजनीश वर्मा ने ग्राम पंचायत नाथूपुर के ग्रामीणों को बरगलाने का काम शुरू करते हुए गाँव के कुछ लोगों के खिलाफ ईर्ष्या वश अनावश्यक तौर पर थाना महमूदाबाद में एक शिकायती पत्र दिया है, जबकि सूत्र बताते हैं, कि रजनीश वर्मा की कार्यशैली ठीक नहीं है,अगर ऐसा ही मामला चलता रहा तो भविष्य में उन लोगों की क्या स्थित होगी जो मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं, यह तो सोचने वाली बात है, जबकि राम मनोरथ ने रजनीश वर्मा के द्वारा किये गये अनर्गल सारे तत्थयों को उजागर करने के लिए रोजगार सेवक अविनाश वर्मा को 22 जून 2022 दिन बुधवार को दोपहर में तहसील महमूदाबाद जाकर अपने नाम से एक शपथपत्र दे दिया है ताकि समय पर काम आवे, उपरोक्त प्रकरण की न्यायिक जांच होना अति आवश्यक हैअगर समय रहते जांच हो जाती है,तो सच्चाई उजागर हो जायेगी और न्याय पाने वाले को उचित न्याय मिल जायेगा, और दोषी व्यक्ति को अपनी करनी का फल मिल जायेगा, और इससे मजदूरी करने वाले लोगों को कोई परेशानी भविष्य में नहीं उठानी पड़ेगी।

Sort:  

Good job