सीतापुर जिलाधिकारी का आदेश बी डी ओ के सामने हुआ बौना साबित।

in #mahmudabad2 years ago

महमूदाबाद सीतापुर,

जिलाधिकारी सीतापुर का आदेश भृष्टाचारियों के सामने बौना साबित हो रहा है।

अनुज सिंह ने जैसे ही जिला सीतापुर का पदभार संभाला था,

उसके बाद जिलाधिकारी द्वारा एक आदेश जारी किया गया था,

कि जनपद सीतापुर में किसी भी विभाग में एक भी व्यक्ति प्राईवेट कार्य नहीं करेगा,

इस संबंध में विभाग के विभागाध्यक्ष के द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से मुझे अवगत करायेगा,

कि साहब हमारे यहाँ किसी भी सीट पर कोई भी प्राईवेट व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा है,

आपको बताते चले कि जिला सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह का यह आदेश ब्लाक महमूदाबाद में आज तक लागू ही नहीं हुआ,

कई वर्षों से ब्लाक महमूदाबाद में प्राईवेट पद पर कार्य कर रहा राजेश कुमार कम्प्यूटर आपरेटर आज भी अपनी सीट से चिपका बैठा है,

आखिर किसके आदेश/ संरक्षण में राजेश कुमार ब्लाक महमूदाबाद में एसी रूम में बैठकर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं/ जैसे मनरेगा योजना को कम्प्यूटर पर कैसे फीडिंग करता है,

जिला सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेश को ब्लाक महमूदाबाद के परिसर में देखने को नहीं मिल रहा है,

ऐसा तो नहीं कि राजेश कुमार किसी प्रभावशाली/ रूतबाशाली/ भृष्टाचारी/ दबावशाली/ व्यक्ति का गुप्तचर हो,

और ब्लाक महमूदाबाद की सारी गुप्त सूचना ऐसे व्यक्ति से साझा करता हो,

यह तो जांच का विषय है,

अगर इस प्रकरण में न्यायोचित जांच हो जाये तो संपूर्ण जानकारी समाज के सामने आ जायेगी।