भारत देश के मानचित्र की आकृति बनाकर , 75वां 15अगस्त मनाने की प्रेरणा दी गई।

in #mahmudabad2 years ago

IMG-20220808-WA0023.jpg

छात्र-छात्राओं द्वारा भारत देश के मानचित्र की आकृति बनाकर , 75वां 15अगस्त मनाने की प्रेरणा दी गई।

रिपोर्ट : अनुज कुमार जैन , महमूदाबाद , सीतापुर।

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के चांदपुर बाजार में लाखों भारत मां के वीर सपूतों के प्रयास के फलस्वरुप अंग्रेजों के भारत छोड़कर जाने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत देश पूर्ण रूप से आजाद हुआ ।और इसीलिए हर साल 15 अगस्त को भारत देश के स्वतंत्र होने की खुशी में सभी भारतीय पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। तथा हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा इस वर्ष भारत सरकार की मंशा अनुसार हर घर में तिरंगा लहराया जाए तभी हम एक भारत अखंड भारत का सपना जिसके लिए हजारों वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । और उसे पूरा कर सकेंगे। इस सपने को साकार करने में सभी विद्यार्थियों को अपना बढ़-चढ़कर योगदान देना है । आज के नौजवान ही विकसित भारत की संरचना करेंगे । और उपरोक्त विचार पं० संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रेयर ग्राउंड पर व्यक्त किये। इस अवसर पर सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा भारत देश के मानचित्र की आकृति लेकर सभी को हर्ष उल्लास के साथ इस पर्व को मनाने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर कॉलेज के डिप्टी मैनेजर प्रशांत शुक्ल , शिक्षक अरविंद वर्मा , नरेंद्र वर्मा , अंशुल अवस्थी , विमल वर्मा ,अजय यादव , संदीप वर्मा , शिक्षिका ज्योति राजपूत , बिंदु मौर्या सहित कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं अध्यापक बंधु उपस्थित रहे। भारत माता की जय अमर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान के नारे से वातावरण गुंजायमान हो गया।

IMG-20220808-WA0024.jpg