महिंद्रा Scorpio-N के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत का खुलासा

in #mahindrascorpio2 years ago

Screenshot_20220722-130935.jpg

महिंद्रा ने आज स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमैटिक और 4X4 वेरिएंट की शुरुआती कीमत का ऐलान किया है। नई स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग 30 जुलाई से ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी।नई स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 15.5 लाख रुपये से शुरू होकर 21.45 लाख रुपये तक जाती है। इसके बेस Z4 वेरिएंट पेट्रोल एटी की कीमत 15.45 लाख रुपये और डीजल एटी की कीमत 15.95 लाख रुपये है।स्कॉर्पियो-एन का Z6 AT वेरिएंट केवल डीजल में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 16.95 लाख होगी और Z8 पेट्रोल AT की कीमत 18.95 लाख रुपये, Z8 डीजल AT की कीमत 19.45 लाख रुपये, टॉप-ऑफ़-द-लाइन Z8L पेट्रोल AT की कीमत 20.95 लाख रुपये और Z8L डीजल AT 21.45 लाख रुपये रखी गई है। यह शुरुआती कीमतें पहली 25000 बुकिंग पर लागू होगी।नई स्कॉर्पियो-एन के ओवरऑल डिजाइन की बात करें तो यह पिछली जेनरेशन से काफी अलग है। इसमें नए ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और सी-शेप एलईडी डीआरएल दी गई है।इस नई एसयूवी में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलते है। पहले ऑप्शन में TGDi mStallion (पेट्रोल) इंजन दिया गया है, जो 149.14 kW की शक्ति (203PS) और 380Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं दूसरे ऑप्शन में mHawk (डीजल) इंजन है, जो 128.6kW की पॉवर (175 PS) और 400 Nm टार्क जनरेट कर सकता है।