दिल्ली के समय पुर बादली में महिला का शव रखकर परिजनों ने किया जोरदार प्रोटेस्ट

in #mahila2 years ago

राजधानी दिल्ली के बादली इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में हुआ हादसा भट्टी में गिरकर महिला की मौत परिवार वालों ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का लगाया आरोप परिजनों का कहना बिना परिवार की जानकारी के महिला का पोस्टमार्टम कराकर मामले को दबाने की पुलिस कर रही है कोशिश फैक्ट्री में गैर कानूनी तरीके से लोहे को गलाने के लिए चलाई जाती है भटट्टिया. परिजनों ने श्याम के साथ इंसाफ के लिए किया प्रोटेस्ट भारी संख्या में स्थानीय लोग हुए इकट्ठा.

दिल्ली के समयपुर गली नंबर 9 में महिला का शव रखकर परिजनों ने जोरदार प्रोटेस्ट करते हुए सीधे स्वरूप नगर थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी एक महिला की मौत के मामले को लगातार दबाने की कोशिश कर रहे हैं दरअसल बाद इलाके की एक फैक्ट्री में सरिता नाम की महिला पिछले कुछ महीनों से काम करती इस फैक्ट्री में गैरकानूनी तरीके से लोहे को गलाने कीजिए भट्टियों को चलाया जा रहा था. सरिता नाम की महिला भी लोहे को गलाने का काम इस फैक्ट्री के अंदर कर रही थी तभी अचानक महिला फैक्ट्री के अंदर गिरी और हादसे का शिकार हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बिना परिवार की जानकारी के महिला का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया साथ ही जल्द अंतिम संस्कार करने के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन परिजनों ने शव को समयपुर गली नंबर 9 में रखकर हॉटेस्ट क्या जहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और परिजनों का कहना है कि उन्हें प्रशासन की तरफ से इंसाफ दिया जाए और फैक्टरी मालिक पर भी कार्रवाई की जाए.IMG_20220824_230748.jpg