महाराष्ट्र के सांगली में डॉक्टर फैमिली के 9 लोगों ने क्यों जहर पीकर दी जान, घर में पड़े मिले शव

in #maharashtra2 years ago

FD0CD690-F4D6-4016-AA0A-DA153137E767.jpegमहाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक घटना मिराज तालुका के म्हैसल में हुई है। सुसाइड करने वाला परिवार डॉ. माणिक यालप्पा वनमोर का बताया गया है। परिवार के सुसाइड करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। शुरुआती छानबीन में घटना के पीछे वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। बताते हैं कि फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते परिवार तनाव में था और इसी वजह से सभी ने एक साथ जहर पीकर जान दे दी।

कर्ज में डूबा था परिवार
वनमोर परिवार के पड़ोसियों ने बताया कि यह लोग फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे थे। पड़ोसियों के मुताबिक उन्होंने गांव के तमाम लोगों के साथ-साथ रिश्तेदारों से भी कर्ज ले रखा था। अब पुलिस उन पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की तैयारी में है, जिनसे इस परिवार ने कर्ज लिया था। घटनास्थल पर भारी भीड़
मरने वालों में डॉ. माणिक येलप्पा वनमोर, अक्कताई वनमोर (मां), रेखा माणिक वनोरे (पत्नी), प्रतिमा वनमोर (बेटी), आदित्य वनमोर (बेटा) और पोपट येलप्पा वनमोर (शिक्षक), अर्चना वनमोर (पत्नी), संगीता वनमोर (बेटी), शुभम वनमोर (बेटा) शामिल हैं। घटना से म्हैसल इलाके में हड़कंप मच गया। जिसे भी सूचना मिली वह घटनास्थल की तरफ रवाना हो गया।

तीन लाशें एक जगह, बाकी छह अलग-अलग हिस्सों में मिलीं
मौके पर पुलिस और लोगों की काफी ज्यादा भीड़ जुट गई। पुलिस ने कहा कि मिर्जा के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सांगली जिले के पुलिस अधीक्षक दिक्षित गेदम के मुताबिक नौ में तीन लाशें एक ही जगह पर पाई गई हैं। वहीं छह अन्य लाशें घर के अलग-अलग हिस्सों में थीं। मरने वालों में चार महिलाएं और पांच पुरुष हैं।

Sort:  

आपकी खबरों को लाइक कर दिया हूं,

कृपया मेरी खबरों पर भी लाइक व कमेंट कर दे।