महाराष्ट्र: IPS विवेक फलसनकर बने मुंबई के नये पुलिस कमिश्नर, शक्ति परीक्षण से पहले फैसला

in #maharashtra2 years ago

मुंबई : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने शक्ति परीक्षण से ठीक पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए IPS विवेक फलसनकर (Vivek Phansalkar) को मुंबई (Mumbai) का नया पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) बनाया. 1989 बैच के आईपीएस विवेक फलसनकर कल चार्ज ले सकते हैं. वर्तमान पुलिस कमिश्नर संजय पांडे कल रिटायर हो रहे हैं उनकी जगह विवेक फलनसकर कल चार्ज लेगें. बता दें , मुंबई पुलिस ने गुरुवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले विधानभवन के पास और उस मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां से शिवसेना के बागी विधायक हवाई अड्डे से निकलने के बाद गुजर सकते हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है जिसके तहत पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक है. दक्षिण मुंबई में विधान भवन और आसपास के क्षेत्रों में किसी को भी इकट्ठा नहीं होने की हिदायत दी गयी है. अधिकारी ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायकों के मुंबई हवाई अड्डे से विधानसभा परिसर पहुंचने के रास्ते में पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ''पुलिस और यातायात पुलिस सतर्क हैं, क्योंकि शिवसेना के समर्थकों द्वारा बागी विधायकों के विधान भवन पहुंचने के दौरान विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका है.'' अधिकारी ने यह भी कहा कि यातायात पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि बागी विधायकों को लेकर बसें बिना किसी बाधा के सुरक्षित विधान भवन पहुंचें.
20220629_223101.jpg

Sort:  

नकल करके पोस्ट मत छापिए