महाराष्ट्र पुलिस निकाल रही दिल्ली तक साइकिल यात्रा, इंदौर में हुआ जोरदार स्वागत; फोटो

in #maharashtra2 years ago

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाराष्ट्र पुलिस मुंबई से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकाल रही है. इंदौर पहुंचने पर यहां की पुलिस ने इस साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया. संयोगितागंज थाना पुलिस ने सभी के भव्य स्वागत की तैयारी की. इतना ही नहीं, इंदौर पुलिस साइकिल रैली को खुद बायपास तक छोड़कर आई. बता दें, यह साइकिल रैली मुंबई पुलिस मुख्यालय से दिल्ली लाल किले तक निकाली जा रही है.
यह साइकिल रैली 2 अगस्त से शुरू हुई थी, जो शनिवार सुबह इंदौर पहुंची. रैली में 3 पुलिस अधिकारी सहित कुल 9 पुलिसकर्मी शामिल हैं. 1500 किलोमीटर से अधिक की यह यात्रा 13 अगस्त को पूरी होगी. यह सभी 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि इंदौर की सीमा में इस दल के प्रवेश करने की जानकारी जैसे ही पुलिस अफसरों को लगी तो जीपीओ चौराहे पर इन सभी का स्वागत हुआ. सभी को आग्रह सहित स्वल्पाहार कराया गया. इंदौर पुलिस समेत बड़ी संख्या में समाज सेवी भी इस मौके पर उपस्थित रहे.
इसके बाद इंदौर की संयोगितागंज थाना पुलिस और थाना प्रभारी तहजीब समेत बड़ी संख्या में लोग इस रैली में शामिल हुए. ये सभी मुंबई पुलिस के साइकिल यात्रा के दल को इंदौर की बायपास सीमा तक छोड़कर आए.
इस साइकिल रैली में प्रशांत बच्छाव अपर पुलिस अधीक्षक, धुलिया. धनंजय येरूले, अपर उप आयुक्त, राज्य गुप्तवार्ता मुंबई, शरद पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक, गढ़चिरौली, दिलीप खोंडे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक, धुले, अनिल जाधव, सेवानिवृत, सहायक पुलिस उप निरीक्षक, धुले, जितेंद्र परदेशी, हवलदार, धुले, प्रकाश माली, हवलदार, धुले, शिवाजी हाबले, हवलदार, पुणे शहर, मनोज भंडारी, सिपाही, पुणे शहर शामिल थे.
2-Indore-Police.jpg