पुणे में ट्रेनी एयरक्राफ़्ट दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट हुईं घायल

9c8d6f49-8209-4ca4-b99e-e306bdd50bc0.png

महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रेनी एयरक्राफ़्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंद्रपुर तालुका के कडबानवाडी गांव के एक खेत में ये ट्रेनी एयरक्राफ़्ट क्रैश होने के बाद गिरा.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कार्वर एविएशन की सेशेना 152 एयरक्राफ़्ट वीटी-एएलआई के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है.

इस घटना में विमान की ट्रेनी पायलट घायल हो गईं हैं.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि डीजीसीए ने दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

उन्होंने कहा, "पुणे के इंद्रपुर में ट्रेनी एयरक्राफ़्ट का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम घायल पायलट भाविका राठौड़ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं."