अब मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मरीज़ों को स्ट्रेचर के लिए नहीं भटकना पड़ेगा : सीएमएस

in #maharanilast month

1000315650.jpg

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में स्ट्रेचर के लिए गंभीर रोगियों के परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तय किया है कि इमरजेंसी के सामने करीब 14 स्ट्रेचर रखे जाएंगे। इनकी 24 घंटे कर्मचारी निगरानी रखेगा। अब स्ट्रेचर परिजनों को तभी मिलेगी, जब आधार कार्ड आदि जमा करेंगे ताकि स्ट्रेचर इधर- उधर न जा पाएं। आपको बताते चलें कि इमरजेंसी में स्ट्रेचर न मिलने की वजह से गंभीर रूप से घायल मरीज़ो को उनके परिजन गोद में उठाकर ले जाते हैं। इससे पहले एक महिला को गोद में उठाकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर ने एक बैठक की। मेडिकल कॉलेज में 86 सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से अधिकतर खराब पड़े हैं। इसे लेकर प्राचार्य ने आदेश दिए हैं कि तत्काल सभी कैमरों को चालू कराया जाए। इमरजेंसी और वार्डों के आसपास अतिरिक्त 30 कैमरे और लगाए जाएं।

Screenshot_20220825-181456_Gallery.jpg

वहीं, मेडिकल कॉलेज के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (सीएमएस) डॉ सचिन माहुर ने बताया कि अब इमरजेंसी के पास 14 स्ट्रेचर चेन से बांधकर रखी जाएंगी। इनकी निगरानी के लिए 24 घंटे एक कर्मी रहेगा, जो तीमारदारों को आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र जमा कराने पर ही स्ट्रेचर देगा। जब स्ट्रेचर लौटकर आएगी, तभी पहचान पत्र लौटाया जाएगा। कॉलेज परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे सही कराए जा रहे हैं। 30 अतिरिक्त कैमरों को भी एक सप्ताह में लगवा दिया जाएगा।