महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा 500 बेड का अस्पताल

in #maharani2 months ago

1000286794.jpg

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज परिसर में 500 बेड की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। छह लिफ्ट लगाई जा रही हैं। दिसंबर तक अस्पताल शुरू करने की योजना है। आपको बता दें कि 179 करोड़ रुपये से 500 बेड के अस्पताल का निर्माण अब पूरा हो गया है। एक साथ 10 लोगों को ले जाने की क्षमता वाली लिफ्ट लगनी शुरू हो गई हैं। कॉलेज प्रशासन ने भूतल पर 100 बेड के ट्रॉमा सेंटर और प्रथम तल पर 100 बेड की इमरजेंसी के लिए जीवन रक्षक उपकरणों को मंगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ऑक्सीजन की सेंटर लाइन बिछाई जाएगी। अस्पताल में रोगियों के खून की जांच, ब्लड बैंक, एक्स-रे, पैथोलॉजी बनेगी। सीटी स्कैन व एमआरआई जांच की भी व्यवस्था रहेगी। इससे मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं, निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके अग्निहोत्री ने बताया कि 500 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो गया है। छह लिफ्ट लगाई जा रही हैं। विगत दिनों प्राचार्य ने बिल्डिंग का जायजा लिया था।

Sort:  

Plz like my news