कान्हा सीडबॉल अभियान का शुभारंभ :-जिला मंडला

IMG_20220708_004926_720.jpgकान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी परिक्षेत्र बफर जोन अंतर्गत ग्राम परसामऊ में कान्हा सीड बाल अभियान का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रसंचालक व शासकीय माध्यमिक शाला परसामऊ में कक्षा सातवीं की छात्रा सुकवारो मरकाम ने परसामऊ में नवनिर्मित पेट्रोलिंग कैंप का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में शाला प्रांगण से वनरक्षक आवास प्रांगण तक रैली निकाली गई। इसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल परसामऊ के लगभग 200 छात्र, छात्राएं शामिल हुए। रैली में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से संबंधित नारे लगाए। छात्र, छात्राओं ने करीब 4000 सीड बाल बनाई हैं। इसे आगामी समय में वनकर्मियों के द्वारा गश्ती के दौरान राजस्व एवं वनक्षेत्र में पौधा विहीन क्षेत्रों में डालकर रोपण किया जाएगा।

वन व जीवों की रक्षा करें

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र संचालक ने वन व वन्यप्राणियों की सुरक्षा व संवर्धन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सीड बाल तकनीक का उपयोग रोपण के लिए अत्यंत उपयोगी एवं सस्ती एवं सरल विधि है। सामान्य रोपण में जहां 30 से 50 रुपए व्यय होता है। सीड बाल निर्माण से रोपण में मात्र 5 से 10 रुपए में पौधा तैयार हो सकता है।

ये रहे मौजूदIMG_20220708_004903_251.jpg

कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बफर जोन, उपसंचालक कोर, सहायक संचालक हालोन, फेन, सिझौरा एवं मलाजखंड कान्हा टाइगर रिजर्व के पशुचिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं परिक्षेत्र अधिकारी फेन, मोतीनाला, सूपखार, मुक्की, खापा, समनापुर गढ़ी तथा अन्य स्टाफ के साथ-साथ शिक्षक भी उपस्थित रहे।