चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारी 16 एवं 17 जून को ड्यू वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कलेक्टर मंडला

IMG_20220616_165508_884.jpgमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022-23 की घोषणा की गई है। मिशन संचालक के निर्देशानुसार चुनाव में संलग्न समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फ्रंटलाईन वर्कर की श्रेणी अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाया जाना है। चुनाव में संलग्न समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये 16 एवं 17 जून 2022 को भारत ज्योति उ.मा.वि. मण्डला, निर्मला कन्या उ.मा.वि. मण्डला एवं उ.मा.वि. क्रमांक-2 प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सभी प्रशिक्षणार्थियों से अपील की जाती है कि वे प्रशिक्षण के दौरान अपना कोविड टीकाकरण के लिए ड्यू डोज प्रथम, द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज लगावाना सुनिश्चित करें। कोविड टीकाकरण के लिए समस्त प्रशिक्षणार्थी को अपने साथ अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ड्यूटी ऑर्डर या प्रशिक्षण का पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। उसी के आधार पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

Sort:  

Nice