जिलेवार समीक्ष की बैठक मंडला

कमिश्नर जबलपुर संभाग ने वीडियो कॉन्फ्
कमिश्नर जबलपुर संभाग बी. चंद्रशेखर ने संभाग के सभी जिलों की नियमित समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने आवेदनों के पात्रता परीक्षण के पश्चात हितलाभ वितरण के लिए किए गए कार्यों की सभी कलेक्टर्स से जानकारी ली। श्री चंद्रशेखर ने बैठक में संबल योजना, सीएम राईज स्कूल, आयुष्मान भारत योजना, सीएम हेल्पलाईन, नशामुक्ति अभियान, पीडीएस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण एवं अन्य विषयों की जिलेवार समीक्षा करते हुए संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से जवाब मांगे। उन्होंने सीएम राईज स्कूलों की समीक्षा करते हुए स्कूल भवन, शैक्षणिक स्टॉफ एवं परिवहन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर ने कहा कि सीएम राईज स्कूल के शिक्षकों को अन्य जिम्मेदारियों से मुक्त करें। सभी कलेक्टर्स समय-समय पर स्कूलों का भ्रमण करें तथा व्यवस्थाओं की बेहतरी सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने आयुष्मान पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्रों का पंजीयन करें। दैनिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए पंजीयन की गति बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान पंजीयन के लिए जीआरएस की भूमिका को सक्रिय करें। कॉमन सर्विस सेंटर में भी आयुष्मान पंजीयन करें तथा हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार लाभ दें। विभागीय अधिकारी आयुष्मान योजना के लिए पात्र मरीजों का फॉलोअप भी करें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हर्षिका सिंह, सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड एवं जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त ने शैक्षिणिक गतिविधियों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि शालाओं में विद्यार्थी एवं शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। साथ ही पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण करें। उन्होंने सभी शालाओं में पानी, पंखे, लाइट को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि शाला परिसर के आसपास से अतिक्रमण हटाएं। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि शालाओं के पास गुटखा आदि की दुकानें ना रहें। साथ ही नशे पर सख्ती बरतें एवं ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ कार्रवाई करें, ड्रग्स की सप्लाई चैन ब्रेक करें, जागरूकता अभियान चलाएं। जाति प्रमाण पत्र अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पात्र बच्चों का जाति प्रमाण-पत्र बनवाएं। जाति प्रमाण पत्र को बालसभा का आयोजन कर पालकों की उपस्थिति में वितरण करेंIMG_20221117_223452_917.JPG