मुख्यमंत्री ने ली बैठक मंडला

ग्राम सभाओं में दी जाएगी पेसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी
एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में मुख्यमंत्री ने
पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस एक्ट के माध्यम से जनजातियों को समर्थ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एक्ट के तहत उनको जल, जंगल और जमीन के अधिकार प्रदान किए गए हैं। सरकार का यह एक क्रांतिकारी कदम है जिसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में एनआईसी कक्ष से कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत एवं सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देशित किया कि पेसा एक्ट का नुक्कड़-नाटक, दीवार-लेखन सहित अन्य नवाचारों के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि एक्ट के संबंध में प्रचार-प्रसार करने एवं उसका प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की महती भूमिका होगी। संबंधित सभी विभाग आपस में समन्वय करें। उन्होंने इस संबंध में 22 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कहा कि 20 नवंबर से 3 दिसम्बर के मध्य चरणबद्ध रूप से ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों को एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया जाएगा। ग्रामसभा की तिथि जिला कलेक्टर प्रभारी मंत्री से चर्चा कर तय करेंगे। इसी प्रकार ग्रामसभा के सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा जिसके लिए मास्टर ट्रेनर्स का चिन्हांकन की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण, विभिन्न समितियों के गठन एवं बैंक खाता खोलने की कार्यवाही के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी देने के लिए राज्य स्तर से यात्रा निकाली जाएगी, जो 4 दिसंबर को इंदौर में संपन्न होगी।IMG_20221117_222410_504.JPG