मतदाता सूची में नाम सत प्रतिशत दर्ज करें मंडला

पिछड़ी जनजातियों के नाम मतदाता सूची में शतप्रतिशत दर्ज करें
फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत दावे, आपत्तियों को प्राप्त करने का कार्यक्रम प्रारंभ है। इस कार्यक्रम की अवधि में प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्रों पर बैठकर दावे, आपत्तियां प्राप्त करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि उन क्षेत्रों में जहां मूलतः विशेष पिछड़ी जनजातियाँ निवासरत हैं पात्र व्यक्तियों के शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना है। इस हेतु विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। मैदानी स्तर पर पदस्थ विभागीय कर्मचारियों को संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर से सम्पर्क कर जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके नाम जोड़ने में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए