अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्यरत बाहरी श्रमिको का हो पुलिस वेरिफिकेशन

IMG-20220901-WA0033.jpg

मैहर:- सरलानगर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में हजारों की तादात में बाहरी श्रमिक कार्य करते है जिनके पुलिस वेरिफिकेशन की मांग तेजी से सोसल मिडिया के जरिए उठ रही है क्षेत्र में चर्चा है अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरलानगर में जिम्मेदार पदों पर रहने वाले लोगो ने लोकल क्षेत्रीय जन के बीच दहशत का माहौल बनाने के लिए हजारों की तादात में बाहरी अन्य प्रदेश के लोगो की भर्ती की है, सरलानगर दहशतगर्दों का अड्डा है अभी हाल में पिछले दिनों एक युवक के साथ सरलानगर के दहशत गर्दो ने बुरी तरह मारपीट की और उसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ से केस रजिस्टर्ड कर लिया है जिससे अब और भी लोग दबंगों से खौफ खाने लगे है कुछ लोगो का बिना नाम बताए यह भी कहना है अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ही सरलानगर के दहशतगर्दो का भरण पोषण कर रही है जिस कारण पुलिस पीड़ित व्यक्तियों के ऊपर ही अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर आरोपी बना देती है,अभी हाल में कई दिनों से सोसल मिडिया में कुछ पोस्ट वायरल हो रही थी जिसमे लोगो ने पुलिस प्रशासन से अल्ट्राटेक में कार्यरत बाहरी श्रमिको के वेरिफिकेशन की बात उठाई है उसके बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई हलचल नहीं दिखी जिसे देख साफ कहा जा सकता है अगर कोई सोसल मिडिया में गलत पोस्ट करता है तो पुलिस तत्काल कार्यवाही करती है लेकिन लोग अपनी मांग सोसल मिडिया के जरिए प्रशासन के समझ रख रहे है तो उन पर ध्यान क्यों नही दिया जाता मैहर के प्रशासन ने क्या अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को विशेषाधिकार दे रखा है जिस कारण प्रशासन पुलिस वेरिफिकेशन की जगह अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से रोजगार मांगने वाले लोगो को दबाने के लिए अप्रत्यक्ष प्रयास कर रहा है देखना यह लाजमी होगा लोकल व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भयभीत हो जाते है क्या वह पुलिस बाहरी लोगो का वेरिफिकेशन करा पाएंगे जिससे क्षेत्र में शांति अपराध मुक्त माहौल रहें|

इनका कहना:-
मैहर के सरलानगर में बहुत दिनो से सीमेंट प्लांट है पहले लोकल व्यक्तियों को अच्छी प्राथमिकता दी गई लेकिन अब बाहरियों का जमावड़ा है क्षेत्र में शांति और अपराध मुक्त रखने के लिए सभी का पुलिस वेरिफिकेशन हो,मैहर पुलिस निष्पक्षता के साथ तत्काल वेरिफिकेशन के लिए निर्देशित करें ताकि क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे!
कृष्णा उमाकांत उपाध्याय(सोनवारी सरपंच)

लोगो ने सोसल मिडिया से प्रशासन से मांग की है अब प्रशासन किस दवाब में लोगो की मांगों को दरकिनार कर रहा है यह बात समझ के परे है अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरला नगर के सबसे पास डेल्हा ग्राम है सुरक्षा की दृष्टि से लोगो की मांग जायज है उद्योग में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों का वेरिफिकेशन तत्काल किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र दहशत के माहौल से मुक्त रहे!
अभिषेक जैसवाल (डेल्हा सरपंच)