कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका छात्रावास भदनपुर में कब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

IMG-20220801-WA0032.jpg
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के सुंदर भविष्य के लिए लाखो करोड़ों की राशि शिक्षा विभाग के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा पर लगाई जाती है ताकि निशुल्क शिक्षा भोजन रहने की व्यवस्था हो सके,जिसका निर्वाहन भी सरकार से मासिक वेतन पाने वाले लोग करते है, भदनपुर आवासीय छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे एक दो जगह छोड़ कर चप्पे चप्पे में लगाया जाना चाहिए ऐसी चर्चा लोगो के बीच हो रही है जिससे छात्रावास में आने जाने वाले लोग सीसीटीवी की नजर से न बच सके,लोगो की मांग है कि छात्रावास में लगे सीसीटीवी की निगरानी बदेरा थाना प्रभारी हर हफ्ते करें और आने जाने वालो की जानकारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चपरासी के रजिस्टर से मिलान कर वार्डन से ले! लोगो का कहना है कि मौखिक जानकारी के अनुसार छात्रावास में मात्र दो जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि आने जाने वाले परिंदो का फुटेज कैद हो सके, लोगो का कहना है कि छात्रावास में नई वार्डन की नियुक्ति हुई है जिस कारण अभी वो कई अव्यवथयो से अनजान है निश्चित जानकारी होते ही उनके द्वारा छात्रवास में सुधार किया जाएगा|