अधीक्षक भू अभिलेख विभाग द्वारा इस वर्ष कम वर्षा की जानकारी

in #madhypradesh2 years ago

79546371-woman-hand-with-umbrella-in-the-rain-in-green-nature-background.jpgजिले में इस वर्ष एक जून से 19 जून के दौरान 49.8 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 146.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 96.8 मिलीमीटर कम वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून को मंडला में 20.4 मि.मी., नैनपुर में 3.0 मि.मी., बिछिया में 7.0 मिमी., निवास में 5.4 मि.मी., घुघरी में 13.6 मिमी. एवं नारायणगंज में 8.2 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 19 जून को 9.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।