अंतिम चरण मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की कतार....

in #madhypradesh2 years ago

आज पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में जिले के निवास, नारायणगंज और बीजाडांडी विकासखंड में 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान समाप्त होने के उपरांत मतदान केंद्र में ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।
IMG_20220708_101601.jpg
वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है, मतदान केंद्रों में सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। तीसरे चरण में जिले की 127 ग्राम पंचायतों के 320 केंद्रों में चल रहे मतदान में 1.70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे।

तीसरे चरण में है जिला पंचायत की 4 सीट

जिले में जिला पंचायत की 16 सीटों में से चुनाव के तृतीय चरण में 4 जिला पंचायत की सीटों क्षेत्र क्रमांक 13, क्षेत्र क्रमांक 14, क्षेत्र क्रमांक 15 एवं क्षेत्र क्रमांक 16 के लिए मतदान चल रहा है, जिसके लिए 19 प्रत्याशी मैदान में हैं।

निवास जनपद में मतदान शुरू

निवास विकासखंड की सभी 35 ग्राम पंचायत में मतदान प्रारम्भ हो गया है। यहां जनपद सदस्य के 10, सरपंच के 35 व पंच के 534 पद हैं। इसमें 1 सरपंच और 417 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि 13 पंच पद के लिए कोई भी फार्म नहीं भरा गया है। निवास जनपद की 35 पंचायतों के 93 मतदान केंद्रों में 47 हजार 692 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नारायणगंज जनपद में मतदान शुरू

नारायणगंज विकासखंड की 50 ग्राम पंचायत में मतदान प्रारम्भ हो गया है। यहाँ जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 50 व पंच के 715 पद हैं, जिसमें 551 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए व 6 पंच पद के लिए कोई भी फार्म नहीं भरा गया है। नारायणगंज जनपद की 50 पंचायतों के 124 मतदान केंद्रों में 65 हजार 022 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बीजाडांडी जनपद में मतदान शुरू

बीजाडांडी विकासखंड की सभी 42 ग्राम पंचायत में मतदान प्रारम्भ हो गया है। यहाँ जनपद सदस्य के 12, सरपंच के 42 व पंच के 617 पद हैं, जिसमें 416 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि 9 पंच पद के लिए कोई भी फार्म नहीं भरा गया है। बीजाडांडी जनपद की 42 पंचायतों के 103 मतदान केंद्रों में 58 हजार 191 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।