ग्राम अमिलिहा के उमरिहाटोला में मिले उल्टी दस्त के मरीज

in #madhyapradesh2 years ago

IMG-20220705-WA0028.jpg

कलेक्टर की पहल पर सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य दल पहुंचा पीड़ित गांव

जि.चि. में भर्ती 07 मरीजों की स्थिति सामान्य
अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम अमिलिहा के उमरिहाटोला में उल्टी, दस्त से 8-10 लोग पीड़ित मिले हैं सूचना की प्राप्ति होने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय द्वारा सूचना प्राप्ति के उपरान्त त्वरित पहल कर स्वास्थ्य टीम भेजकर स्थिति को नियंत्रण में लिया है तथा सीएमएचओ द्वारा स्वयं भी उक्त ग्राम में पहुंचकर पीड़ितों के परिजनों से मिलकर जानकारी ली गई तथा स्वास्थ्य दल को आवश्‍यक सुविधाएं व उपचार उपलब्ध कराने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सीएमएचओ डॉ. राय के साथ बीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे। बताया गया है कि कुएं के संक्रमित पानी पीने से एक परिवार के सदस्य व रिश्‍तेदार उल्टी, दस्त से ग्रसित हुए हैं। उल्टी, दस्त से 2 मरीजों के उपचार के दौरान निधन की सूचना प्राप्त हुई है, जिनमें एक महिला मरीज की मृत्यु पिछले शुक्रवार को व एक अन्य मरीज की मृत्यु 4 जुलाई को होना बताया गया है, मृतक की मां भी उल्टी, दस्त से पीड़ित है, जो शहडोल के पास स्थित अपने गांव चली गई थीं, जहां उनकी तबियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया है।
वर्तमान में उनकी तबियत ठीक होना बताया गया है। शेष 07 अन्य परिजन को जिला चिकित्सालय में दाखिल कर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया गया, जिससे अब उनकी स्थिति नियंत्रण में है। पीड़ित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेषज्ञ दल के साथ घर-घर दस्तक दे रही है। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग की टीम को भेजकर सक्रियता से सम्पूर्ण गांव के घर-घर दस्तक दे आवश्‍यक दवाईयों की प्रदायगी, साफ-सफाई एवं गांववासियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में समझाईश देने के साथ ही 47 पेयजल कूपों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है पेयजल स्त्रोतों में साफ-सफाई रखने आदि के संबंध में मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
सीएमएचओ ने बताया है कि उल्टी, दस्त से पीड़ित सभी लोगों को उचित ईलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में प्रदाय किया जा रहा है, जिससे वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
IMG-20220705-WA0023.jpg

Sort:  

शानदार

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें