नई परिषद् और चुनौती

in #madhyapradesh2 years ago

IMG-20220725-WA0018.jpg
नौरोजाबाद। लम्बे इंतज़ार के बाद आज नौरोजाबाद नगर परिषद् को नई परिषद् मिल गयी, आज इस परिषद् में 7 भाजपा के पार्षद, 5 कांग्रेस के पार्षद के साथ 3 निर्दलीय पार्षद भी मिले, अभी नगर परिषद् को नया अध्यक्ष का चुनाव करना है अध्यक्ष चुनने के लिए 8 का जादूई आकड़ा चाहिए इसकेलिए भाजपा को 1 निर्दलीय पार्षद की जरुरत पड़ेगी, वह भी आसानी से मिल जायेगा जो निर्दलीय जीते है उनमे से एक भाजपा का बागी भी चुनाव जीता है जिससे यह कयास लगाए जा रहे है की भाजपा अपना अध्यक्ष बना लेगी, अब नई परिषद् को नगर की बड़ी जिम्मेदारी भी मिल जायेगी, नगर में आज कई मूलभूत समस्याओ का सामना करना पड़ेगा, नगर पिछले 2 वर्ष से बिना परिषद् के रहा जिस वजह से कई विकास कार्य रुके रहे जिसकी वजह से कई कार्य नहीं हो पाये, नई परिषद् के सामने सबसे पहले पेयजल की समस्या है नगर में अभी हाल में गर्मी के दिनों में नगर के कई वार्डो में भीषण जल संकट रहा, नगर परिषद् में करीब 12 पानी के टैंकर है उनमे से मात्र 4 से 5 टैंकर ही चालू हालत में है जिनके पास वार्डो में पानी पहुंचने से ले कर शादी व्याह दोनों की जिम्मेदारी थी को पूरा करते तो दूसरी जगह परेशानी खड़ी हो जा रही थी, नगर परिषद् नौरोजाबाद में करीब 8 साल पहले नलजल योजना की आधारशिला रखी गयी जिसे 3 साल में पूरा होना था पर वह आज तक पूरी नहीं हो सकी, ठेकेदार को काम ना करने पर अब तक कई बार अभयदान दिया जा चूका पर ठेकेदार है अपना काम पूरा करता नहीं, पिछले 5 वर्ष से एक भी हैण्ड पम्प का खनन नहीं हुआ जिससे यह परेशानी और बढ़ी, इसी परेशानी का फायदा उठाते हुये नौरोजाबाद के मुण्डी खोली में पानी माफिया सक्रिय हो गये है, जो लोगो की इसी परेशानी का लाभ का धंधा बना प्रति व्यक्ति 700 से 800 रूपये ले कर पानी बेच रहे है, पानी माफिया हर महीने लाखो रूपये कमा रहे है, और गरीब जनता परेशान हो रहे है, अब नगर की अन्य समस्या भी है जो नई परिषद् के सामने यह, नगर में सामुदायिक भवन का ना होना जिस भवन में बारात, शादी व्याह आदि सामाजिक कार्यक्रम हो सके, नगर एक मंगल भवन जो था उसमे कालरी प्रबंधन ने स्टोर का उपयोग कर लिया है, जिसकी वजह से आज कही कोई बारात घर नहीं है जिसकी वजह से आम जन परेशान है,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने बातचीत के दौरान बताया की नलजल योजना का काम करीब 60 प्रतिशत पूरा हो गया है शेष काम जल्द ही पूरा हो जायेगा।

Sort:  

Nice news