तेज बारिश के पानी में बहा 17 करोड़ के बजट से बनाया गया तालाब

in #madhyapradesh2 years ago

IMG-20220822-WA0007.jpg

  • भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों रूपए की लागत से बनाया गया तालाब

  • बड़े पैमाने पर हुआ नुकसान

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के ग्राम बड़ोखरा में 17 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। शिवपुरी में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद में आज यह तालाब पानी के तेज बहाव को सह नही पाया और पूरी तरह से टूट गया। तालाब के अंदर से पानी निकल कर आसपास के गांव और खेतों में भर गया है जिसके चलते किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
तालाब फूटने के बाद यहां हुए नुकसान की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के फूटने से पानी घरों में औऱ खेतों में भर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब निर्माण करने बाले ठेकेदार के द्वारा तालाब के निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसके चलते यह तालाब कुछ समय में ही फुटकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। यहां आपको बतादें की उक्त तालाब का भूमि पूजन बर्ष 2017 में प्रदेश के ग्रहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा द्बारा किया गया था।