समय सीमा बैठक संपन्न

in #madhyapradesh9 months ago

टी एल बैठक  (1).jpg
कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्‍यक्षता में सोमवार 18 दिसम्‍बर को आयोजित हुई समय सीमा बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंघल ने समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, सीएम हेल्‍प लाइन सहित विभागवार विभिन्‍न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनावश्यक रूप से कोई भी शिकायत लंबित न रहे। सभी शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि मांग एवं नीतिगत रूप से पूर्ण न की जा सकने वाली सभी शिकायतों को उच्च स्तर पर फोर्स क्लोज कराया जाये।
कलेक्टर श्री सिंघल ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर निेर्देशित किया कि यात्रा अंतर्गत ग्रामवार भ्रमण कर रहे प्रचार रथों के रूट का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिकतम नागरिक कार्यक्रमों में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संबंधित विभाग का मैदानी अमला ग्रामवार आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा पात्र हितग्राहियों को योजना की जानकारी देते हुये लाभांवित किया जाये। कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुभागों में धर्म गुरूओं एवं धार्मिक संस्था प्रबंधकों की बैठक लेकर शासन के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने खाद्य प्रशासन विभाग एवं नगरपालिका के अधिकारियों को बिना वैध लायसेंस मांस-मछली का विक्रय करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने सीखो कमाओं योजना की प्रगति के संबंध में प्रभारी अधिकारी प्राचार्य आईटीआई से जानकारी प्राप्त की, उन्होंने योजना अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी तथा उनके मानदेय‍ वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंघल ने फसलों की स्थिति तथा जिले में उर्वरकों के भण्डारण एवं वितरण के बारे में जानकारी लेते हुये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कहीं पर भी खाद-बीज को लेकर समस्या न आये। जिले के सभी क्षेत्रों में मांग अनुरूप डीएपी, यूरिया के भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित किये जाये। इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने जिले के विभिन्न विकासखण्डों में निर्माणाधीन सीएम राईस स्कूलों की प्रगति, खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्द