विकसित भारत संकल्प यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

in #madhyapradesh9 months ago

IMG-20231217-WA0045.jpg

भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने, नागरिकों को हितग्राहीमूलक योजनाओं में उपलब्ध कराये गये लाभ और विभिन्न सुविधाओं को लोगों के साथ साझा करते हुये उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से 16 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में भी ग्रामवार-वार्डवार संचालित की जा रही हैं।

IMG-20231217-WA0035.jpg

''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' अंतर्गत प्रचार रथ 17 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड के ग्रामपंचायत कोडोपार एवं आमागढ, छपारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नांदिया कलॉ, धनौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सर्रा एवं तुआघोरा, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत किंदरई एवं धूमामाल, केवलारी की ग्राम पंचायत बाघडोंगरी एवं दुरैंदा, कुरई की ग्राम पंचायत मोहगांव सडक एवं ऐरमा, लखनादौन की ग्राम पंचायत गौराबीबी एवं पाथरकाठी तथा सिवनी विकासखण्ड की परासिया, गौरखपुर कलॉ, मैली एवं बोरदई पहुँची। ग्राम में प्रवेश के दौरान प्रचार का रथ का जगह-जगह स्वागत किया गया। तथा ग्रामवार कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार रथों में उपलब्ध एलईडी वॉल के माध्यम से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।इसके साथ ही साथ मौके में उपस्थित विभिन्न विभागों के मैदानी अमलें द्वारा पत्र हितग्राहियों को लाभांवित किए जाने की कार्यवाही भी की गई।