विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्रामवार- आयोजन

in #madhyapradesh9 months ago

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा  (2).jpg

केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2024 तक सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाली ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' प्रचार रथ के माध्यम से नगरीय एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर आमजनों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर मौकास्थल पर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा'' सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में भी ग्रामवार-वार्डवार संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 22 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड के ग्रामपंचायत सरेखाकला एवं पिंडरईकला, छपारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डांगावानी एवं तेंदनी, धनौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हिंगवानी एवं खमरिया, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत झिंजरई एवं झुरकी, केवलारी की ग्राम पंचायत जेवनारा एवं बेलगांव, लखनादौन की ग्राम पंचायत औरापानी एवं रामनगरी तथा सिवनी विकासखण्ड की चुटका, ऐरपा,मोंहगांव, तथा भटेखारी पहुंची। ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' के दौरान यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों द्वारा एलईडी वाल के माध्यम से ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम स्थल पर संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को मौंके में लाभांवित करने की कार्यवाही भी की गई।
बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि यंत्र तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस: उड़ान, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना को सम्मिलित किया गया है।