रोम इटली से लौटने के बाद एटक के महामंत्री का हसदेव क्षेत्र में हुआ स्वागत

IMG-20220525-WA0003.jpg
अनूपपुर। सर्व विदित है कि वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस के विश्व स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए एटक मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं एसईसीएल के महामंत्री जेबीसीसीआई के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह इटली की राजधानीरोम गए थे रोम जैसे ऐतिहासिक शहर में 6 से 8 मई 2022 तक वर्ल्ड फेडरेशन आफ ट्रेड यूनियन के 18 वे सम्मेलन का आयोजन किया गया था भारत से एटक के चार प्रमुख नेता भाग लेने गए थे रोम से लौटने के बाद पहली बार अपने कर्म क्षेत्र हसदेव में कामरेड हरिद्वार सिंह के पहुंचने पर एटक की क्षेत्रीय समिति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एवं नगर के तमाम नौजवानों ने गर्मजोशी के साथ गगनभेदी नारे लगाते हुए कामरेड हरिद्वार जी का स्वागत किए हसदेव क्षेत्र के राजनगर के शहीद भगत सिंह चैक मैं स्थित एटक कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड आरएन राम की अध्यक्षता में किया गया सर्वप्रथम एटक के क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह साल श्रीफल एवं माला से मजदूरों के लोकप्रिय नेता कामरेड हरिद्वार सिंह का स्वागत किए। फिर अपने लोकप्रिय नेता को माला डालने की होड़ सी लग गई सभी उपक्षेत्रीय सचिव एवं नौजवानों, ठेका कर्मियों ने माला डाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड अंजली श्रीवास्तव कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड लीला बांधव जिला सचिव कामरेड उर्मिला पाव एवं कोषाध्यक्ष कामरेड सविता तिवारी ने सामूहिक रूप से प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह का साल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया इस अवसर पर एसईसीएल सुरक्षा समिति के मेंबर कामरेड बी धर्मा राव ,एटक के हसदेव क्षेत्र के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड रामकुमार तिवारी जी इस समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता एवं क्षेत्रीय जेसीसी के सदस्य कामरेड विजय सिंह ने विधिवत समारोह में मंच का संचालन किया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड संतोष केवट भी समारोह में मौजूद थे सभी लोगों ने अपने नेता कामरेड हरिद्वार सिंह के सम्मान में मंच को साझा किया समारोह के आकर्षण के मुख्य बिंदु एवं मजदूरों के सर्वाधिक संघर्षशील नेता कामरेड हरिद्वार सिंह ने अपने उद्बोधन में हसदेव क्षेत्र को याद करते हुए कहा हसदेव क्षेत्र के मजदूरों ने मुझे सिखा पढ़ा कर इस लायक बना दिया की एटक ने मुझे वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के कान्फ्रेंस में जाने के लिए चयन किया यह अवार्ड अथवा सम्मान मेरी व्यक्तिगत नहीं है यह अति विशिष्ट उपलब्धि हसदेव क्षेत्र के मजदूरों एसईसीएल के मजदूरों एवं मध्य प्रदेश के एटक हजारों कार्यकर्ताओं के मेहनत एवं सेवा का सामूहिक परिणाम है उन्होंने कहा वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन से दुनिया के 133 देश जुड़े हुए हैं पंचानवे देश के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया 91 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के सेक्रेटरी जनरल कामरेड जार्ज मावरी कोष मैं अपने 2 घंटे के उद्घाटन भाषण में दुनिया के सभी देशों में मजदूर आंदोलन के स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने एटक को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन का संस्थापक सदस्य बताया तथा एटक के पूर्व महासचिव कामरेड केएल महिंद्रा के सहयोग की सराहना किया कामरेड हरिद्वार सिंह ने का जिक्र करते हुए कहा की 1920 की बनी एटक की दुनिया के नजरों में क्या इज्जत है हमने अपनी आंखों से देखा है यही वजह है एटक के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड अमरजीत कौर को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के प्रेसिडेंशियल काउंसिल में रखा गया है कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहां कि मैं हसदेव क्षेत्र का आभारी हूं कि रोम से लौटने के बाद इतनी गर्मजोशी से साथियों ने स्वागत किया है किंतु वास्तविक स्वागत का अर्थ तब होगा जब उपस्थित सभी हमारे जांबाज कार्यकर्ता अपने-अपने खदानों में परिश्रम करके और संगठन को मजबूत करते सदस्यता में बढ़ोतरी करते विश्वास है कि हसदेव क्षेत्र में अभी भी दम है और सारे साथी मिलकर संगठन को आगे ले जाने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे मजदूरों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है मजदूरों से बड़ा सम्मान कोई दे नहीं सकता है दुनिया को बनाने वाले चलाने वाले मजदूर ही हैं वह अपनी भी रक्षा करते हैं देश और समाज का निर्माण भी करते हैं अपने स्वाभिमान की रक्षा करते हैं और पसीने की वाजिब कीमत मिले इसके लिए हड़ताल और संघर्ष भी करते हैं आज ट्रेड यूनियन बनाना बहुत कठिन हो गया है सरकार का श्रम कानून में परिवर्तन ट्रेड यूनियन बनाने में श्रम विभाग द्वारा रोड़ा अटका ना तो अपनी जगह है लेकिन मजहब के आधार पर मजदूरों में घुसकर नफरत पैदा करना यह बहुत घातक कदम है इससे बचना और मजदूर आंदोलन को बचाना यह भी हमारा काम है सरकार की नीतियों का आलोचना करते हुए कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को कौड़ियों के भाव बेच कर मजदूरों को फिर उसी नर्क में भेजना चाहती है 20 बंद कोयला खदान की नीलामी सार्वजनिक क्षेत्र यह मजबूत दीवार में सरकार द्वारा सेंध लगाना है ऐसी स्थिति में संघर्ष के लिए मजदूरों को तैयार रहना चाहिए यह तभी संभव है जब यूनियन मजबूत रहेगी इस अवसर पर कामरेड बृजभूषण सिंह, कामरेड संजय सिंह, कामरेड अजय सिंह, कामरेड राज नारायण शुक्ला, कामरेड हरि गोविंद सिंह, कामरेड भारत भूषण सिंह, कामरेड रामाधार गौतम, कामरेड रमेश सिंह, कामरेड रमेश पटेल, नवीन खान, कामरेड अफजल खान, कामरेड रामअवतार मिश्रा, कामरेड एनपी सिंह कामरेड डीएन सिंह कामरेड आरके गिरी कामरेड रामाज्ञा शुक्ला, कामरेड अरविंद सिन्हा, कामरेड रविंद्र यादव, कामरेड ओपी सिंह, कामरेड गोल्डी कामरेड लतीफ एवं सैकड़ों लोग समारोह में मौजूद थे।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।