अस्पताल निर्माण में घटिया चिकने रेत का कर रहा हैं इस्तेमाल

IMG_20220518_105511.jpg

अनूपपुर/जैतहरी

जिला अनूपपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम सोन मौहरी बन रहा अस्पताल के पेटी ठेकेदार मानसिंह पाउडर या मैदा जैसा रेत ट्रैक्टर से गिराकर ढलाई में उपयोग कर रहे हैं यह रेत नियम के तहत छपाई जैसे कार्य किया जाता है उससे पेटी ठेकेदार मानसिंह ने ढलाई कराकर नियमो को रहा ठेंगा दिखा रहा हैं जब ग्रामीण इस बात का विरोध करते हैं तो ठेकेदार बोलता है जब ग्राम के कई ग्रामीण एक साथ जाकर विरोध किये और बोले इसी तरह घटिया काम करना है तो काम बंद कर दो तब ठेकेदार 1 गाड़ी मोटा दानेदार रेत गिराकर अपना कोरम पूरा कर लिया और एक इसके पहले जो मैदा आटे जैसा चिकना रेत का उपयोग करके काम कर लिया है उसको उखाड़कर दूसरा ढलाई नही करेगा। अभी तो काम के शुरुआत में ही ठेकेदार की मनमानी शुरू हो गयी है अभी तो अस्पताल के बेस का काम चल रहा हैं आगे पता नही किस तरह से कम करेगा जिम्मेदार अधिकारी जहाँ पर काम किया जा रहा हैं वहाँ पर जांच करने जाते ही नही ठेकेदार को खुली छूट दे दिए हैं। ग्राम पंचायतों में इसी तरह का घटिया काम करके गरीब जनता के जनहित के कार्यो पर लीपापोती करके खूब रुपये कमा रहे हैं और आम जनता अपने आप को ठगा महसूस करते हैं अगर किसी मामले में ग्रामीण शिकायत करते भी है तो केवल अधिकारी केवल आश्वासन देकर मामले को ठंडा कर देते हैं। मगर कार्यवाही जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती हैं।

Sort:  

वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत करना चाहिए ग्रामीणों को

शानदार खबर

शानदार खबर

शानदार

शानदार खबर