जनसुनवाई में प्राप्त हुए 58 आवेदन

in #madhyapradesh8 months ago

जनसुनवाई 2.jpg5.jpg

शासन के निर्देशानुसार सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जनसुनवाई में ग्राम भैरोंगंज सिवनी निवासी अजय कुमार कुशवाहा द्वारा फसल क्षतिपूर्ति की राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम ताखला तहसील बरघाट निवासी अनीता अगासे द्वारा करेंट से पति की मृत्यु होने पर राहत राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम पांजरा अनीता धुर्वे द्वारा आधार कार्ड न बनने की शिकायत, अशोक नगर सीवी रमन वार्ड सिवनी कालोनी वासियों द्वारा आवागमन मार्ग पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाये जाने विषयक,गोपालगंज निवासी कुसुम वर्मा उपचार हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक राशि दिलाये जाने, ग्राम पांजरा निवासी चैनसिंह द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने, ग्राम रानीदुर्गावती वार्ड निवासी मीना पंद्रे द्वारा पति की मृत्यु हो जाने पर संबंल योजना अंतर्गत सहायता राशि दिलाये जाने, ग्राम पिंडरई कुरई निवासी शिवप्रसाद गोगने द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने, आजाद वार्ड सिवनी निवासी राजेश्वरी सोनी द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, सिवनी निवासी हेमलता जैन द्वारा स्थायी विद्युत मीटर कनेक्शन लगवाने विषयक सहित कुल 58 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।

Sort:  

👍👍🙏

🙏 like my post