25 दिसंबर को भाजपा कार्यालय में मनाया जाएगा श्रद्धेय अटल बिहारी वाज

in #madhyapradesh9 months ago

59151c8e3b14a64d44526239234aea331692158865487795_original.jpg

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री भाजपा के पितृ पुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस दिनांक 25 दिसंबर को प्रतिवर्षानुसार सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम करती है साथ ही साथ अन्य कार्यक्रम भी इस दिन आयोजित किये जाते है ।
जिला भाजपा सिवनी द्वारा पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पूरी गरिमा के साथ जिले भर मनायी जायेगी । सिवनी जिला मुख्यालय का कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय पंडित अटल बिहारी बाजपेयी परिसर बारापत्थर में मनाया जायेगा । पंडित अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है ।
काव्य पाठ एवं बूथ कार्यकत्र्ताओं का सम्मान
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे भाजपा जिला कार्यालय में कवि सम्मेलन एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रेरक काव्य पाठ करने के लिये साहित्य के पुजारी रमेश श्रीवास्तव "चातक" , जगदीश तपिश, डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी, डॉ. अरविन्द "मानव" , श्रीमती अंबिका शर्मा, नरेन्द्रनाथ "चट्टान" , संजय जैन "संजू" की गरिमामय उपस्थित हो रहेगी । काव्य श्रंखला के पश्चात वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। अंत मे सभी उपस्थित जन सामूहिक भोज करेंगे ।
कार्यक्रम में यह अतिथि रहेंगे उपस्थित
इस जन्म जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, सिवनी से भारतीय जनता पार्टी के लाडले विधायक दिनेश राय मुनमुन , पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप जायसवा रहेंगे। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष वेद सिंह ठाकुर, पूनम चंद सोनी, प्रहलाद पटेल कोनियापार, संतोष अग्रवाल,नरेन्द्र टाँक, ओम दुबे, देवराज बघेल की उपस्थिति रहेगी। इस संपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिला भाजपा की ओर से तरुण टाँक मुनिया एवं निरंजन मिश्रा को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अभिषेक दुबे, संजय सोनी, रामजी चंद्रवंशी, अनिल बघेल ने सभी जनमानस एवं कार्यकर्ता बंधुओ से कार्यक्रम में उपस्थित की अपील की है।