Breaking News Today: सर्वे: जो बाइडन को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने Narendra Modi

in #madhyapradesh2 years ago

275121231_10166240935255165_1353170848806971267_n.jpg

Breaking News Today: नई दिल्ली. मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फिर दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता (world’s most popular leader) बताया गया है. इसमें 22 बड़े नेताओं का आकलन किया गया. 75 फीसदी रेटिंग के साथ मोदी सबसे आगे रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 41 अप्रूवल रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर रहे...

1-25.jpg

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 63 फीसदी रेटिंग के साथ दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगियो 54 फीसदी रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे. चौथे स्थान पर स्विट्जरलैंड के इग्नाजियो कैसिस हैं. जनवरी 2022 और नवंबर 2021 के सर्वे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी world’s most popular leader की सूची में सबसे ऊपर थे...
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं की लोकप्रियता पर नजर रखता है. सर्वे में हर देश में उम्र, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में आधिकारिक सरकारी स्रोतों को शामिल किया जाता है...।।