‘भगवान’ से रिश्वत: पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई..

in #madhyapradesh2 years ago

bribe-.jpg

मुरैना।
मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एमपी में घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी आए दिन पकड़े जाते हैं. बावजूद इसके सुधर नहीं रहे हैं. ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया हैं, जहां लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 3500 रिश्वत लेते पकड़ा है...

मुरैना तहसील के गंज रामपुर हल्का पटवारी अरुण शर्मा को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने 3500 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी अरुण शर्मा यह रिश्वत गंजरामपुर के किसान भगवान सिंह से ले रहा था. भगवान सिंह की शिकायत पर ही लोकायुक्त ने कार्रवाई की है. बंद कमरे में पटवारी से पूछताछ और जांच पड़ताल चल रही है.

bribe-.jpg

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को टीकमगढ़ जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल और सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. टीकमगढ़ जिले में सीएमएचओ के पद पर पूर्व में पदस्थ रहे शिवेन्द्र चौरसिया के जीपीएफ, अर्जित अवकाश और मेडिकल सहित करीब 43 लाख रुपये के भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी...।।