सरकारी टीचर के लिए 2855 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन जल्दी करें .

in #madhyapradesh2 years ago

b84517e9-933d-47fe-8424-782e909a2c9e.jpg

Sarkari Naukari...
युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद पर भर्ती के लिए बंपर नौकरियां निकाली हैं. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त 2022 से jssc.nic.in पर शुरू होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है. जेएसएससी में 2855 पद और 265 बैकलॉग हैं.

बता दें कि, पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. सिलेक्शन पोस्ट ग्रेजुएशन शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवार PGTTCE-2022 के बारे में ज्यादा डिटेल्स जरूरी तारीख, वेकेंसी ब्रेक-अप, शैक्षिक योग्यता और अन्य डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

bihar_stet_teacher_recruitment_1624293357.jpg

आवेदन 25 अगस्त से शुरू होंगे. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर है. अगर आपको लगता है कि आपके आवेदन में कोई गलती हो गई है तो आप 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक सुधार सकते हैं. वहीं एग्जाम कब होगा इसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी. सैलरी की बात करें तो इन पदों पर सिलेक्ट होने वालों को 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी...

Sort:  

Bahot sahi good news's

Wow good news for sure

Thanks for informing👍