सरकार 12-12 घंटे काम कराती है और सबसे घटिया खाना देती है, कांस्टेबल ने रो-रो कर सुनाई अपनी व्यथा...

in #madhyapradesh2 years ago

Sipahi.jpg

पुलिस विभाग में भारी भरकम ड्यूटी और ठीक से खाना नहीं मिलने से जवान परेशान हैं. इनको घर के जरूरी काम के लिए छुट्टी भी नहीं मिलती. घर-परिवार से दूर रहने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हैं. एक कांस्टेबल ने रो-रो कर अपनी व्यथा सुनाई है. सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में फिरोजाबाद मुख्यालय में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही मनोज कुमार ने रो-रो कर अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने कहा कि सरकार हमसे 12-12 घंटे काम कराती है और बदले में ऐसा खाना देती है, जिसे कुत्ते भी नहीं खाएगा. इसीलिए प्रताड़ित होकर आए दिन सिपाही आत्महत्या कर रहे हैं. सिपाही ने कहा कि हमारी समस्या कोई सुनने वाला नहीं है.

Screenshot_2022-08-10-22-57-58-71_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

कांस्टेबल ने रोते हुए कहा कि कप्तान साहब क्या आप या आपके बच्चे ऐसे खाना खाएंगे. शिकायत करने पर बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है. आए दिन प्रताड़ित होकर सिपाही आत्महत्या कर रहे हैं. बड़े अधिकारी मौज कर रहे हैं. अपने पेट की बात भी किसी से कहने का अधिकार नहीं है. सिपाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है...।।

Sipahi.jpg

Sort:  

Plz like my news