मध्यप्रदेश को मिलेगा स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में पूर्ण सहयोगः मांडविया

in #madhyapradesh2 years ago

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भोपाल में रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
इस दौरान दोनों के बीच मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र के संबंध में चर्चा हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में मध्यप्रदेश को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपायों को क्रियान्वित करने में मध्यप्रदेश सक्रिय रहता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी में हुए सीएम कॉन्क्लेव के बाद मध्यप्रदेश ने आयुष्मान भारत योजना से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों को संकलित किया है। इसका विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया गया है जो शीघ्र ही केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में अस्पतालों के निर्माण के लिए दी जा रही रियायतों और नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की योजना की भी जानकारी दी।

Sort:  

अच्छी खबर..👍