अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संधारण और जांच करने कर्मचारी नियुक्त⚡

in #madhyapradesh2 years ago

FB_IMG_1656463811977.jpg
सतना 29 जून 2022/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय का महापौर और पार्षद पद का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को छाया प्रेक्षण पंजी संधारण व लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। आयोग के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा संधारण करने, रख-रखाव व जांच के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार कनिष्ठ लेखा परीक्षक बीएल वर्मा, सहायक ग्रेड-3 शैलेन्द्र आर्य, लेखापाल उमेश शुक्ला, कनिष्ठ लेखा परीक्षक शिवप्रसाद वर्मा, ऑडिटर सुखलाल प्रजापति की ड्यूटी लेखा संधारण, जांच एवं रिपोर्ट तैयार करने के लिये लगाई गई है। इसी प्रकार कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित यादव को कंप्यूटर संबंधी कार्य तथा जूनियर ऑडिटर राजेन्द्र पयासी और लेखापाल राजीव श्रीवास्तव को वीडियो अवलोकन व गणना सीट तैयार कर लेखा टीम को उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि सहायक लेखा अधिकारी यशवंत सिंह को रिजर्व में रखा गया है।