सतना. मध्यप्रदेश के सतना में सरकारी डॉक्टरों का कमाल सामने आया है.

in #madhyapradesh2 years ago

सतना मध्यप्रदेश के सरकारी डॉक्टरों का कमाल सामने आया है. जब नामी—गिरामी डॉक्टर्स फेल हो गए तब सरकारी अस्पताल के इन डॉक्टरों ने अपने हुनर से 4 साल के एक बच्चे की जान बचा ली. डॉक्टरों ने इस बच्चे के गले में 3 दिन से फंसा हुआ सिक्का बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार मामला उत्तरप्रदेश के कर्वी निवासी आनंद किशोर चौधरी के 4 साल के बेटे आर्यन का है. उसकी आहार नली में 3 दिन से 5 रुपये का सिक्का फंसा हुआ था. बच्चा खेलते-खेलते सिक्का निगल गया था. बच्चे के इलाज के लिए परिजन डॉक्टरों के चक्कर काटते परेशान होते रहे, लेकिन सिक्का नहीं निकला. फिर वे अपने रिश्तेदारों माध्यम से बच्चे को लेकर सतना जिला अस्पताल चले आए जहां डॉक्टरों ने सिक्का निकालकर मासूम की जान बचा ली.

डॉक्टरों ने वो काम कर दिया जिसकी अब हर कोई प्रशंसा कर रहा. डॉक्टरों ने काफी मशक्कत कर इस मासूम की जान बचाई. मासूम आर्यन के आहार नली में सिक्का फंसा हुआ जिससे उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. इसे देख घर वाले भी बेहद परेशान और दुखी हो गए थे. जब 3 दिनों तक कई डॉक्टरों के चक्कर काटने के बाद भी सिक्का नहीं निकला तो वे आर्यन को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंचे. यहां शिशु रोग चिकित्सक और उनकी टीम ने बड़े जतन के साथ बच्चे के गले में फंसे सिक्के को निकालकर परिजनों को एक बड़ी राहत और खुशी दी.