कंपनी की खुली पोल कोर कटिंग में मिला घटिया माल

बक्सवाहा( छतरपुर)- नगर में पेयजल प्रदाय हेतु ग्राम कुही के पास निर्मित भदभदा बांध पर वाटर फिल्टर प्लांट लगाकर नगर में जलापूर्ति की योजना स्वीकृत की गई थी तथा इस योजना का कार्य भी आरम्भ किया गया था इस योजना का कार्य जय बरूदी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था जिस कार्य को कम्पनी पूर्व से निर्धारित समय में पूरा नही कर पाई कंपनी द्वारा शुरुआत से लेकर आज तक उक्त निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाता रहा जिसकी शिकायते शासन प्रशासन से समाचार पत्रों के माध्यम की गई थी निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री के उपयोग के परिणाम स्वरूप भविष्य में किसी भी घटना होने की संभावना को अनदेखा नही किया जा सकता कम्पनी द्वारा कराये गये सी सी रोड एवं बांध पर बनाये जा रहे पुल कार्य में आज तक जो भी सामग्री का उपयोग किया गया उसकी गुणवत्ता की जांच आज कोर कटिंग के माध्यम से करायी जांच करने आयी टीम से बात करने पर बताया गया कि बकस्बाहा में जय बरूदी कन्शटक्सन कम्पनी द्वारा जो भी यहा निर्माण कार्य कराया गया है निर्माण कार्यो के सेम्पल ले लिये गये हैं जांच मे गुणवत्ता मे जो भी कमिया दिखाई दी है उसकी जांच सेम्पल के माध्यम से लैव मे करायी जायेगी निर्माण कार्य में जो भी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है ठेकेदारों को होने बाले भुगतान मे कटौती कर उचित कार्यावाही की जायेगी !

......कम्पनी द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो के सेम्पल ले लिये गये हैं क्बालिटी चेक के लिए n.a.b.e.l लैब के द्वारा कराया जाऐगा अगर कमी पाई जाती है तो फिर उसी आधार पर पैमेंट किया जाऐगा अनिल नागर प्रोजेक्ट इंजीनियर