खुलेआम रेत का अवैध कारोबार, क्यों मौन है खनिज विभाग, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग !!*

!! टीला, अलीपुरा, धर्मपुरा घाटों पर ठेकेदारों ने उतारी हैवी मशीनरी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां !!

!! लिफ्टर डालकर निकाली जा रही रेत, बिना परमिशन के रेत माफियाओं ने डंप की सैकड़ो ट्रक रेत !!

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर / किसके इसारे पर चल रहा विधायक नीरज दीक्षित के क्षेत्र में खुलेआम रेत का अवैध कारोबार, क्यों मौन है खनिज विभाग, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग, लिप्टन लगाकर निकाली जा रही रेत, बिना परमिशन के रेत माफियाओं ने डंप की सैकड़ो ट्रक रेत, टीला, अलीपुरा, धर्मपुरा घाटों पर ठेकेदारों ने उतारी हैवी मशीनरी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, रेत माफियाओं के अवैध कारोबार की जांच करने मौके पर नहीं पहुंच रही प्रशासन की टीम, यूपी के आधा सैकड़ा से अधिक अवैध हथियारबंद लोग एवं छतरपुर के इनामी बदमाशों ने नदी के घाटों पर जमाया डेरा...

Sort:  

खनिज को कुछ मिल रहा होगा।