छोटे भाई का शव गोद में लेकर बैठा रहा बच्चा, जानें पूरा मामला

IMG_20220712_013845.jpg

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक आठ साल का बच्चा अपने भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा और उसके पिता इस तलाश में भटकते रहे कि उन्हें सस्ते में कोई गाड़ी मिल जाए ताकि वो अपने बच्चे को घर ले जा सकें.

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया.
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब इस पर पत्रकारों ने सवाल करने की कोशिश की तो वो कुछ भी कहे बगैर आगे बढ़ गए.
लेकिन प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अब इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
दिल को मायूस कर देने वाली इस घटना ने बहुत से लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
आठ साल का एक बच्चा गुलशन अपने छोटे भाई की लाश को लेकर गोद में बैठा था.
भाई की उम्र मात्र दो साल है और वो सफेद कपड़े में ढंका हुआ है. पिता किसी गाड़ी की तलाश में चले गए थे ताकि वो अपने बच्चे का पार्थिव शरीर वापस अपने गांव ले जा सकें.
मौत के बाद पूजाराम जाटव ने बेटे को अस्पताल से अपने गांव ले जाने के लिए वाहन की बात की तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे मना कर दिया.
पूजाराम के मुताबिक़, उन्होंने कहा कि कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं है और वो बाहर से इसका इंतज़ाम कर सकते हैं.
वहीं, जब पूजाराम ने बाहर खड़े एंबुलेंस वालों से बात की तो उन्होंने उनसे 1500 रुपये तक की मांग कर डाली.
उसके बाद वो अपने बेटे का शव लेकर बाहर आ गए लेकिन उन्हें अस्पताल के बाहर गाड़ी नहीं मिली तो वो नेहरू पार्क के करीब अपने बेटे के पास छोटे बेटे का शव छोड़ कर चले गए.